महाराष्ट्र में भीषण विमान हादसाः बारामती में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ प्लेन! डिप्टी सीएम अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत, पूरे देश में शोक की लहर
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में आज बुधवार को हुए विमान हादसे ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। इस विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन हो गया। हादसा महाराष्ट्र के बारामती में हुआ। बताया जा रहा है कि लैंडिंग की कोशिश करते समय प्लेन क्रैश हो गया। डिप्टी सीएम अजित पवार मुंबई से किसी कार्यक्रम के लिए यहां पहुंच रहे थे। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विमान ने क्रैश लैंडिंग की या कोई तकनीकी खराबी चलते ये हादसा हुआ है। इस हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ-साथ पांच लोगों की मौत हो गई।
जिस विमान में अजित पवार सवार थे, वह वीएसआर ऑपरेटर का लियरजेट-45 प्लेन था। इस प्लेन में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, उनके साथ एक पीएसओ और एक अटेंडेंट शामिल थे, जबकि दो मेंबर फ्लाइट क्रू थे। इस प्लेन को जो पायलट ऑपरेट कर रहे थे उनके नाम भी सामने आए हैं। इनमें कैप्टन साहिल मदान और कैप्टन यश शामिल थे। क्रैश साइट से पहली वीडियो सामने आई है। जिसमें दिख रहा है कि प्लेन के मलबे बिखरे पड़े हैं और दूर से धुआं उठता दिखाई दे रहा है। पूरा प्लेन ही जलकर खाक हो गया है और दूर तक जमीन भी जली हुई नजर आ रही है।
अजित पवार ने हादसे से कुछ मिनट पहले ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जहां उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर याद किया था। अजित ने यह पोस्ट बुधवार 28 जनवरी को 8 बजकर 57 मिनट पर एक्स पर किया था। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, महान स्वतंत्रता सेनानी, स्वराज्य के प्रचारक, पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया! उनकी देशभक्ति हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी।