• Home
  • News
  • Bageshwar: Patwari arrested red-handed while accepting bribe! The tehsil area was in turmoil, and action was taken based on a young man's complaint.

बागेश्वरः पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार! तहसील क्षेत्र में मचा हड़कंप, युवक की शिकायत पर हुआ एक्शन

  • Awaaz Desk
  • November 30, 2025 05:11 AM
Bageshwar: Patwari arrested red-handed while accepting bribe! The tehsil area was in turmoil, and action was taken based on a young man's complaint.

बागेश्वर। बागेश्वर में विजिलेंस की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील गरुड़ में तैनात पटवारी प्रवीण टाकुली को 5,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें एक युवक ने पटवारी पर जमीन की पैमाइस के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद ट्रैप टीम बनाकर योजना बनाई गई। जैसे ही आरोपी पटवारी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया और बरामद नकदी को जब्त कर लिया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पटवारी से पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद तहसील क्षेत्र में हड़कंप मच गया। विजिलेंस विभाग ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी सरकारी कर्मचारी द्वारा रिश्वत की मांग होने पर निडर होकर शिकायत करें, ताकि भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन सुनिश्चित किया जा सके।


संबंधित आलेख: