• Home
  • News
  • Bears are escalating in Uttarakhand! Doors of several houses were broken in Jakhol village of Mori, keeping villagers awake all night in fear.

उत्तराखण्ड में भालू का बढ़ता आतंक! मोरी के जखोल गांव में कई घरों के दरवाजे तोड़े, पूरी रात दहशत में जागते रहे ग्रामीण

  • Awaaz Desk
  • November 29, 2025 11:11 AM
Bears are escalating in Uttarakhand! Doors of several houses were broken in Jakhol village of Mori, keeping villagers awake all night in fear.

पुरोला। उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों का आतंक बदस्तूर जारी है। एक तरफ जहां कई जगहों पर गुलदार की दहशत देखने को मिल रही है, वहीं कुछ स्थानों पर भालू ने आतंक मचाया हुआ है। ताजा मामला पुरोला से सामने आया है, यहां मोरी ब्लॉक के गोविंद वन्य जीव विहार पार्क क्षेत्र के जखोल गांव के जाबिल्च नामे तोक में भालू के डर से लोग सहमे हुए हैं। हाल ही में भालू ने बस्ती में घुसकर कई घरों व छानियों के दरवाजे तोड़कर भारी नुकसान पहुंचाया। वहीं अचानक हुए हमले से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और लोग पूरी रात भय के साये में जागते हुए काटी। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द ही भालू की दहशत से निजात दिलाने की मांग की। जखोल गांव के ग्रामीणों ने बताया कि भालू पिछले कई दिनों से गांव के आसपास दिख रहा था। पहले वह जंगलों में काम कर रहे लोगों और मवेशियों को नुकसान पहुंचा रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय भालू बस्ती में घुसा और दरवाजे तोड़ दिए। भालू के शोर और दरवाजे टूटने की आवाज सुनकर लोग घरों के अंदर छिप गए और किसी तरह रात काटी। भालू का व्यवहार बेहद आक्रामक हो चुका है। यदि समय रहते जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने वन विभाग से जल्द क्षेत्र में टीम भेजने के साथ उसे पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाने की मांग की है।


संबंधित आलेख: