• Home
  • News
  • Big accident in Rudrapur: Speeding car crushed six people! Painful death of one, social workers ran in the middle of the night to help the injured

रुद्रपुर में बड़ा हादसाः तेज रफ्तार कार ने छह लोगों को रौंदा! एक की दर्दनाक मौत, घायलों की मदद को आधी रात में दौड़े समाजसेवी

  • Awaaz Desk
  • December 30, 2024 08:12 AM
Big accident in Rudrapur: Speeding car crushed six people! Painful death of one, social workers ran in the middle of the night to help the injured

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, बावजूद इसके यातायात नियमों की अनदेखी कर लोग सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं, जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। ताजा मामला रुद्रपुर से सामने आया है, यहां नेशनल हाईवे पर ग्राम धौलपुर के समीप एक तेज रफ्तार कार ने आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही समाजसेवी सुशील गाबा, ग्राम प्रधान विक्रम सिंह, नबी अहमद आदि ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने और इलाज में मदद की।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर के कैमरी निवासी पूरन लाल ट्रक चलाते थे। रविवार देर रात उन्होंने नेशनल हाईवे पर धौलपुर स्थित एक पेट्रोल पंप में ट्रक खड़ा किया था। वे हाईवे पार कर खाना खाने ढाबे में जा रहे थे। इस बीच अनियंत्रित कार ने पूरन लाल के साथ ही सड़क किनारे जा रहे लंबाखेड़ा निवासी तस्वीर हुसैन, उनकी पत्नी कलशुम, बेटी खुशनुमा, बाइक सवार राशिद और एक अज्ञात युवक को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त मौके पर चीख पुकार मच गई। इस दौरान वहां लंबाखेड़ा के ग्राम प्रधान विक्रम सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। समाजसेवी सुशील गाबा ने भी जिला अस्पताल पहुंच घायलों का हालचाल जान। डॉक्टर ने पूरन लाल को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक वाहन को तेजी से दौड़ाकर ले गया। समाजसेवी सुशील गाबा ने पुलिस प्रशासन से घटना में शामिल कार को चिह्नित करके कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


संबंधित आलेख: