• Home
  • News
  • Big Breaking: Delhi Police Special Cell conducts largest anti-terror operation! 3 terrorists with ISI links arrested from UP, MP and Punjab

बिग ब्रेकिंगः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का सबसे बड़ा आतंक-रोधी ऑपरेशन! यूपी, एमपी और पंजाब से आईएसआई लिंक वाले 3 आतंकी गिरफ्तार

  • Awaaz Desk
  • November 30, 2025 10:11 AM
Big Breaking: Delhi Police Special Cell conducts largest anti-terror operation! 3 terrorists with ISI links arrested from UP, MP and Punjab

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े आतंकी शहजाद भट्टी से जुड़े थे। पकड़े गए सभी आतंकी नॉर्थ इंडिया के रहने वाले हैं। खबरों के मुताबिक पुलिस ने यूपी, एमपी और पंजाब से इन तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल की एंटी टेरर यूनिट ने खुफिया इनपुट्स के आधार पर इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। गिरफ्तार आतंकियों में पंजाब से जुड़े संदिग्ध प्रमुख हैं, जो गैंगस्टर नेटवर्क के जरिए हथियार और विस्फोटक तस्करी कर रहे थे। मॉड्यूल के अन्य सदस्य उत्तर प्रदेश के लखनऊ और मुरादाबाद से तथा मध्य प्रदेश के क्षेत्रों से पकड़े गए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी शहजाद भट्टी टेरर मॉड्यूल के नेतृत्व में काम कर रहे थे जो पाकिस्तान से संचालित हो रहा है। पुलिस को जांच में पता चला है कि ये मॉड्यूल पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में था। आरोपी सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए आईएसआई से निर्देश लेते थे और दिल्ली-एनसीआर में विस्फोटक हमलों की प्लान कर रहे थे। पुलिस को शक है कि ये नेटवर्क पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में युवाओं को भर्ती कर रहा था। बता दें कि शहजाद भट्टी ने हाल ही में पंजाब में एक बीजेपी नेता के घर के बाहर ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी ली थी। ये मॉड्यूल बिश्नोई गैंग और बब्बर खालसा इंटरनेशनल जैसे संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहा था, जो पहले एक-दूसरे के दुश्मन माने जाते थे। अब आईएसआई के दबाव में ये गुट एकजुट होकर हाइब्रिड थ्रेट पैदा कर रहे हैं।


संबंधित आलेख: