• Home
  • News
  • Big news: 'Ditwah' poses a significant threat to the Tamil Nadu-Puducherry coasts! The rapidly developing cyclone has sparked unrest in three states, prompting a red alert.

बड़ी खबरः तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों पर ‘दित्वाह’ का बड़ा खतरा! तेज़ी से बढ़ते चक्रवात ने तीन राज्यों में बढ़ाई हलचल, रेड अलर्ट

  • Awaaz Desk
  • November 30, 2025 05:11 AM
 Big news: 'Ditwah' poses a significant threat to the Tamil Nadu-Puducherry coasts! The rapidly developing cyclone has sparked unrest in three states, prompting a red alert.

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान ‘दित्वाह’ तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की तरफ पहुंच रहा है। इस बीच भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। तमिलनाडु के कई तटीय इलाकों में बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हालात के मद्देनजर मौके पर एनडीआरएफ की 14 टीमें तैनात की गई हैं। बता दें कि दित्वाह तूफान की वजह से श्रीलंका में 150 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा कई लोग लापता भी बताए जा रहे हैं। इस बीच तमिलनाडु में चार जिलों में रेड अलर्ट और पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तूफान के कारण कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। आईएमडी के अनुसार दित्वाह तट के बेहद करीब से गुजरेगा। रविवार सुबह 50 किलोमीटर और रविवार शाम तक 25 किलोमीटर की दूरी से तट को पार करेगा। ‘दित्वाह’ तूफान, 29 नवंबर 2025 को रात साढ़े 11 बजे साउथ-वेस्ट बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी तमिलनाडु-पुडुटेरी के तटों पर, अक्षांश 10.7°N और देशांतर 80.6°E के पास, वेदारण्यम से करीब 90 किलोमीटर पूर्व और उत्तरपूर्व, कराईकल से 90 किलोमीटर पूर्व और दक्षिण-पूर्व, श्रीलंका के जाफना से 130 किलोमीटर उत्तर और उत्तर-पूर्व, पुडुचेरी से 160 किलोमीटर दक्षिण और दक्षिण-पूर्व व चेन्नई से 260 किलोमीटर दक्षिण में केंद्रित था।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटे में दित्वाह  तूफान, उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों के समानांतर उत्तर दिशा में बढ़ सकता है। चक्रवात दित्वाह  फिलहाल 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। 30 नवंबर, 2025 को 2:30 am बजे बंगाल की खाड़ी के साउथ-वेस्ट और उससे सटे  श्रीलंका और तमिलनाडु के तटों पर केंद्रित था, जो पुडुचेरी से लगभग 160 किलोमीटर साउथ और साउथ-ईस्ट और चेन्नई से 250 किलोमीटर साउथ में था। उत्तर दिशा की तरफ से बढ़ते हुए, दित्वाह  चक्रवाती तूफान 30 नवंबर की सुबह और शाम तक क्रमशः तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से न्यूनतम 50 किलोमीटर और 25 किलोमीटर की दूरी पर बंगाल की खाड़ी के साउथ-वेस्ट में केंद्रित होगा।

 


संबंधित आलेख: