• Home
  • News
  • Bihar Assembly Elections: Owaisi fields Hindu candidate from Muslim-majority constituency! During nomination, slogans like "Jai Shri Ram" and "I love Mohammad" were raised.

बिहार विधानसभा चुनावः ओवैसी ने मुस्लिम बहुल सीट से उतारा हिंदू उम्मीदवार! नामांकन के दौरान लगाए 'जय श्रीराम’ और ‘आई लव मोहम्मद’ के नारे

  • Awaaz Desk
  • October 17, 2025 07:10 AM
Bihar Assembly Elections: Owaisi fields Hindu candidate from Muslim-majority constituency! During nomination, slogans like "Jai Shri Ram" and "I love Mohammad" were raised.

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच उम्मीदवारों के नामों के ऐलान का सिलसिला भी जारी है। इसी क्रम में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी (एआईएमआईएम) ने भी उम्मीदवार खड़े किए हैं। जानकारी के मुताबिक ओवैसी की पार्टी बिहार की 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इनमें से एक खास ढाका विधानसभा सीट के उम्मीदवार चर्चा में आ गए हैं। पूर्वी चंपारण की मुस्लिम बहुल सीट ढाका पर एआईएमआईएम ने हिंदू नेता राणा रंजीत सिंह को टिकट दिया है। पूर्वी चंपारण की ढाका सीट भी इस बार चर्चा में है। ये मुस्लिम बहुल सीट है, लेकिन असदुद्दीन ओवैसी ने ढाका सीट से कट्टर हिंदू नेता राणा रंजीत सिंह को एआईएमआईएम का उम्मीदवार बनाया है। राणा रंजीत सिंह पूर्व सांसद सीताराम सिंह के बेटे और बीजेपी के पूर्व मंत्री रणधीर सिंह के भाई हैं। जब राणा रंजीत सिंह ढाका सीट पर चुनाव के लिए नामांकन का पर्चा भरने पहुंचे तो उनके सिर पर मुस्लिम टोपी, माथे पर तिलक और हाथ में कलावा था। पर्चा भरने से पहले उन्होंने जय श्रीराम, जय बजरंग बली और आई लव मोहम्मद के नारे लगाए। राणा रंजीत ने कहा कि एनडीए हो या महागठबंधन दोनों लोगों को आपस में लड़ाती हैं लेकिन वो ओवैसी की पार्टी का झंडा लेकर लोगों की दूरियां मिटाने मैदान में उतरे हैं।


संबंधित आलेख: