उत्तराखण्ड दौरे पर मसूरी पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह! ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए बोले- भारत ने पाकिस्तान को संतुलित जवाब दिया, आक्रामक रवैया नहीं अपनाया
देहरादून। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखण्ड के दौरे पर हैं। उन्होंने आज शनिवार को मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट शॉप का उद्घाटन किया। मसूरी लबसना में 100वें फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर हुआ। हमारी सेना ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी कैंपों को तबाह कर दिया। हालांकि हमने बहुत संतुलित जवाब दिया था, हमारा जवाब आक्रामक नहीं था, लेकिन पाकिस्तान के रवैये ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद बॉर्डर पर हालात को सामान्य नहीं रहने दिया। इस दौरान जिस तरह से पूरे देश में मॉक ड्रिल की गईं और हमारे प्रशासनिक अधिकारियों ने मॉक ड्रिल के बारे में लोगों को सफलतापूर्वक समझाया और उन तक पहुंचाया, यह आप सभी के सरकारी सेवक होने का एक शानदार उदाहरण है। आप सभी को भविष्य में आने वाली ऐसी किसी भी स्थिति के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार भी रखना चाहिए। उन्होंने कहा आज की बेटियां कमाल कर रही हैं। जल्द ही सिविल सर्विसेज में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों के बराबर होगी। उन्होंने कहा हमारी नारी शक्ति देश के विकास में योगदान देनो के तैयार है। इससे पहले सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी स्थित पोलो ग्राउंड में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत एवं अभिनंदन किया।