देहरादूनः रायपुर में युवती के साथ हैवानियत! जंगल में किया गैंगरेप, थाने के बाहर लोगों का जबरदस्त हंगामा
देहरादून। उत्तराखण्ड में एक और बेटी के साथ हैवानियत हुई है, यहां थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत नशीला पदार्थ पिलाकर विशेष समुदाय की युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। हांलाकि मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं मामले में तीसरा आरोपी नाबालिग है जिसे संरक्षण में रखा गया है। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज नहीं किया। हालांकि काफी हंगामे के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। युवती के परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर में कहा गया कि युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया गया। इसके बाद आरोपी अपने साथ लेकर गए और सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस अनुसार 19 वर्षीय विशेष समुदाय की युवती और आरोपी आपस में परिचित थे, आरोपी देहरादून के रायपुर क्षेत्र में मैजिक चलाता है। बीते दिन युवती और आरोपी 4 नंबर चक्की पर आए। आरोपी युवती को अपने मैजिक वाहन से किद्दुवाला क्षेत्र में लेकर गया। आरोप है कि यहां आरोपी और उसके दोस्तों ने जंगल में पीड़िता के साथ गैंगरेप किया। परिजन जब युवती की तलाश कर रहे थे तब उनको आरोपी, उसके साथी और युवती मैजिक वाहन से आते दिखाई दिए। परिजनों ने उनको मौके पर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। तबीयत खराब होने पर युवती को अस्पताल भेजा गया। युवती के परिजनों द्वारा थाने में आरोपी युवक व उनके दो साथियों के खिलाफ तहरीर दी गयी। जिस पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।