• Home
  • News
  • Gang rape of a girl in Haridwar! After raping her, Tanveer and Nazim forced her to convert to Islam, police arrested them

हरिद्वार में युवती से गैंगरेप! अस्मत लूटने के बाद तनवीर और नाजिम ने बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, पुलिस ने की गिरफ्तारी

  • Awaaz Desk
  • May 04, 2025 05:05 AM
Gang rape of a girl in Haridwar! After raping her, Tanveer and Nazim forced her to convert to Islam, police arrested them

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां रोशनाबाद में समुदाय विशेष के एक व्यक्ति पर हिन्दू लड़की की अस्मत लूटने का आरोप लगा है। बताया जाता है कि आरोपी पेशे से वकील है। उस पर एक हिंदू लड़की से जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और होटल में कमरा बुक कर गैंगरेप करने के संगीन आरोप लगे हैं। इस मामले में सीनियर एडवोकेट अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि वकील की आड़ में नाजिम जैसे लोग समाज में ज़हर घोल रहे हैं। पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि तनवीर नामक युवक उसे रोशनाबाद में एडवोकेट नाजिम के पास ले गया, जहां नाजिम ने उसे शादी के लिए इस्लाम कबूलने का दबाव डाला और फिर नेपाल भेजने की बात कही। इसके बाद उसी नाजिम ने तनवीर के साथ मिलकर होटल में गैंगरेप किया। हरिद्वार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों तनवीर और एडवोकेट नाजिम को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय में पेश कर दिया है। इधर इस घटना के बाद हिन्दूवादी संगठनों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। 


संबंधित आलेख: