• Home
  • News
  • Mahakumbh: Railways made special preparations! Special train will run from Uttarakhand, devotees will get facilities

महाकुंभः रेलवे ने की खास तैयारियां! उत्तराखण्ड से चलेगी स्पेशल ट्रेन, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

  • Awaaz Desk
  • January 02, 2025 02:01 PM
Mahakumbh: Railways made special preparations! Special train will run from Uttarakhand, devotees will get facilities

देहरादून। यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बीच महाकुंभ को लेकर रेलवे ने भी अपनी तैयारियों शुरू कर दी है। इस बार प्रयागराज महाकुंभ में 30 से 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जिसको देखते हुए हर स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। इस बीच रेलवे ने देश भर से प्रयागराज के लिए कुछ स्पेशल ट्रेन चलाई हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने देहरादून से प्रयागराज के फाफामऊ के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार देहरादून से प्रयागराज के फाफामऊ के लिए 18 जनवरी से 28 फरवरी के बीच अलग-अलग तारीखों पर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। जिसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इन ट्रेनों के चलने से देहरादून के साथ-साथ हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और रायबरेली जंक्शन के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। देहरादून से चलने वाली सभी स्पेशल ट्रेन प्रयागराज के फाफामऊ जंक्शन तक जाएगी। 


संबंधित आलेख: