• Home
  • News
  • Major change in Maharashtra politics! Sunetra Pawar elected leader of the NCP legislative party, will assume the duties of Deputy CM this evening.

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव! एनसीपी विधायक दल की नेता चुनी गईं सुनेत्रा पवार, आज शाम संभालेंगी डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी

  • Awaaz Desk
  • January 31, 2026 09:01 AM
Major change in Maharashtra politics! Sunetra Pawar elected leader of the NCP legislative party, will assume the duties of Deputy CM this evening.

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार आज शनिवार शाम को मुंबई में डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगी। खबरों के मुताबिक आज शाम को 5 बजे वह पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगी। इससे पहले शनिवार दोपहर को एनसीपी की विधायक दल की बैठक में सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। अब शाम को महाराष्ट्र के गवर्नर आचार्य देवव्रत, सुनेत्रा पवार को शपथ दिलाएंगे। उनके पति अजित पवार जो महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम थे, उनका निधन बारामती में हुए प्लेन क्रैश में बीते 28 जनवरी को हो गया था। बता दें कि अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के पिता भी राजनेता थे। सुनेत्रा पवार का मायका भी पॉलिटिक्स में सक्रिय रहा है। 1985 में अजित पवार से शादी करने से पहले तक वह सुनेत्रा पाटिल थीं, उसके बाद 1985 में उन्होंने अजित पवार से शादी की थी। उनके पिता बाजीराव पाटिल एक प्रभावशाली स्थानीय नेता थे और उनके भाई भी कई राजनीतिक पदों पर रहे। इसके बावजूद शादी के बाद उन्होंने राजनीति से दूरी बनाए रखी और परिवार को संभाला। उनके दो बेटे हैं, पार्थ पवार और जय पवार। कार्यकर्ता मानते हैं कि सुनेत्रा पर्दे के पीछे अजित पवार के अहम सलाहकारों में शामिल रहीं। 2023 में जब अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से अलग होकर नेशलिस्ट कांग्रेस पार्टी को हासिल किया, तब पवार फैमिली में हालात बदल गए।


संबंधित आलेख: