• Home
  • News
  • Major revelations in the LUCC Multi-State Cooperative scam in Uttarakhand! CBI files case against 46 accused, investigation reaches two prominent actors.

उत्तराखण्ड में एलयूसीसी मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव घोटाले का बड़ा खुलासा! सीबीआई ने 46 आरोपियों पर दर्ज किया केस, दो नामी अभिनेताओं तक पहुंची जांच की आंच

  • Awaaz Desk
  • November 28, 2025 05:11 AM
Major revelations in the LUCC Multi-State Cooperative scam in Uttarakhand! CBI files case against 46 accused, investigation reaches two prominent actors.

देहरादून। सीबीआई ने लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसायटी (एलयूसीसी) के करोड़ों के घोटाले में 46 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया है। सोसायटी के सदस्यों के खिलाफ प्रदेश के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और नैनीताल जिले में 18 मुकदमे दर्ज हैं। घोटाले में एक जून 2024 को तृप्ति नेगी की ओर से कोतवाली कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल में दी लिखित शिकायत के आधार पहला मुकदमा दर्ज किया गया था। बता दें कि एलयूसीसी ने साल 2019 में उत्तराखंड में काम शुरू किया था। उस दौरान कई जिलों में शाखाएं खोली गईं और लोगों को मोटे ब्याज का लालच देकर छोटी-छोटी बचत का पैसा लिया गया। कई एजेंट इन कार्यालयों में रखे गए। इसके बाद जब करोड़ों रूपए इकट्ठा हो गए, तब एकाएक कंपनी के कार्यालय बंद होने लगे। इनके एजेंट से पता किया गया तो उन्हें भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। ऐसे में परेशान लोगों ने पुलिस से गुहार लगाई। इस मामले में प्रदेशभर में महिलाओं ने आंदोलन किया। देहरादून में सीएम आवास कूच भी किया गया था। वहीं मामले को लेकर ऋषिकेश निवासी आशुतोष ने 25 मार्च 2025 को हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी।

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि मैसर्स लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी अवैध रूप से संचालन हो रही है और जनता के धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से सोसाइटी के पदाधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया। उसके बाद अपर तुनवाला निवासी विशाल छेत्री ने हाईकोर्ट में एक और जनहित याचिका दायर की। उन्होंने भी एलयूसीसी के खिलाफ इसी तरह के आरोप लगाए। याचिका के माध्यम से उन्होंने उत्तराखंड के हाईकोर्ट से मामले की सीबीआई जांच के लिए प्रार्थना की। हाईकोर्ट ने 17 सितंबर 2025 को सीबीआई को निर्देश दिया कि वह उत्तराखंड में एलयूसीसी से संबंधित सभी आपराधिक मामलों की जांच करे। सीबीसीआईडी और पुलिस ने कुल 10 प्राथमिकियों में चार्जशीट भी दाखिल कर दी। अब पिछले दिनों हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। इसी क्रम में सीबीआई देहरादून शाखा ने इस प्रकरण में कोटद्वार कोतवाली की प्राथमिकी को आधार बनाते हुए यह प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें बाकी प्राथमिकियों के तथ्यों और आरोपियों के नामों को शामिल किया गया है। मामले में सीबीआई ने 46 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें कंपनी के ब्रांड एंबेसडर अभिनेता श्रेयस तलपड़े व आलोक नाथ भी शामिल हैं। 


संबंधित आलेख: