दो बच्चों की मां चचेरे देवर साथ फरार! पति ने दर्ज कराया मुकदमा तलाश में जुटी पुलिस
नैनीताल जनपद के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां पति हल्द्वानी ड्यूटी पर गया इस दौरान पत्नी मौका पाकर अपने दो बच्चों को घर में ही छोड़ चचेरे देवर के साथ फरार हो गई। फिलहाल पति ने पुलिस को तहरीर देते हुए पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है लालकुआं वार्ड नंबर 2 में किराए पर रहने वाले मजदूर की पत्नी को उसका चचेरा भाई बहला फुसलाकर भगा ले गया। महिला के देवर के साथ फरार हो जाने के चलते उसकी दो नन्ही मुन्नी बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है। परेशान पति ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देते हुए चचेरे भाई के खिलाफ कार्रवाई एवं पत्नी की खोजबीन की गुहार लगाई है। वार्ड नंबर 2 के रहने वाले मजदूर का कहना है कि वह 6 सितंबर को मजदूरी करने हल्द्वानी गया। जब शाम को अपने काम से लौटकर घर आया तो उसकी 30 वर्षीय पत्नी घर से गायब थी. दोनों बच्चे घर पर ही थे। पत्नी की काफी ढूंढ खोज की लेकिन उसका पता नहीं चला. पड़ोस में रहने वाले भैया भाभी ने बताया उसका चचेरा भाई उसके घर में आया था। हो सकता है उसकी पत्नी उसी के साथ गयी हो। उसका चचेरा भाई भी घटना के बाद से घर से गायब है। पीड़ित पति का कहना है कि उसके चचेरे भाई से उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा था ,जिसको लेकर उसने उसको डांटा भी था। पत्नी दो नन्हीं बेटियों को घर पर ही छोड़ गयी है। मां के बगैर बेटियां परेशान हैं। उनका रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। पत्नी को कई जगह ढूंढा लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया। परेशान पति ने कोतवाली पुलिस से पत्नी की खोजबीन एवं चचेरे भाई के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। फिलहाल लाल कुआं कोतवाली पुलिस तहरीर का आधार पर पत्नी की तलाश में जुट गई है।