नैनीतालः बार एसोसिएशन चुनाव के लिए सीआरओ नियुक्त! जल्द घोषित होंगी तिथियां
नैनीताल। उत्तराखंड बार काउंसिल अध्यक्ष द्वारा समस्त बार एसोसिएशनों को पत्र जारी कर आदेशित किया गया है कि बार काउंसिल के चुनाव सम्पन्न होने तक राज्य की समस्त बार एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न न कराये जाने के साथ ही बार एसोसिएशन चुनाव अधिसूचना जारी न करने के विरोध में आज उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में आम सभा बुलाई गई। उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन आम सभा में उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं ने उत्तराखंड बार काउंसिल अध्यक्ष के बार एसोसिएशन चुनाव न कराए जाने का विरोध करते हुए बार एसोसिएशन चुनाव के लिए सीआरओ नियुक्त करते हुए जल्द चुनाव कराने का फैसला लिया है। उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त सीआरओ कुर्बान अली का कहना है कि जल्द ही हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव की तिथियां घोषित कर दी जाएंगी।