• Home
  • News
  • Nainital: Holi celebration in the lake city! Tourists also played with colours along with the locals, there was an atmosphere of excitement and gaiety everywhere

नैनीतालः सरोवर नगरी में होली की धूम! स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों ने भी खेला रंग, हर तरफ उत्साह और उल्लास का माहौल

  • Awaaz Desk
  • March 15, 2025 09:03 AM
Nainital: Holi celebration in the lake city! Tourists also played with colours along with the locals, there was an atmosphere of excitement and gaiety everywhere

नैनीताल। उत्तराखण्ड के कुमाऊं क्षेत्र में होली का पर्व आज मनाया जा रहा है। इस दौरान होली को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच सरोवर नगरी नैनीताल में भी होली की धूम मची रही। यहां स्थानीय लोगों के साथ ही बाहर से आए पर्यटकों ने भी रंगोत्सव का लुत्फ उठाया। बता दें कि पूरे देश में कल शुक्रवार को होली का पर्व मनाया गया था, लेकिन नैनीताल समेत कुमाऊं के कई क्षेत्रों में आज रंगोत्सव मनाया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी होली के गीतों में झूमता नजर आया। नैनीताल पहुंचे पर्यटकों का कहना था कि नैनीताल में होली बड़ी सादगी से मनाई जाती है। जिसको खेलने का अपना ही मजा है। वहीं स्थानीय लोगों ने भी पारंपरिक होली गायन के साथ होली के त्यौहार को मनाया। इस दौरान सुबह से ही सड़कों, बाजारों और चौकों पर रंगों की धूम मची हुई रही। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।


संबंधित आलेख: