नैनीतालः कमिश्नरी में नवनिर्मित अधिवक्ता कक्ष का शुभारंभ! मण्डलायुक्त और जिला जज रहे मौजूद, बार संघ ने किया स्वागत

नैनीताल। जिला कमिश्नरी में नवनिर्मित अधिवक्ता कक्ष का शुभारंभ शुक्रवार को कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत व जिला जज सुबीर कुमार ने संयुक्त रूप फीता काटकर किया। इससे पहले जिला बार संघ के निर्वतमान अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आयुक्त व निर्वतमान कार्यकारणी के सहयोग से यह कक्ष निर्माण संभव हो पाया है, जिसे जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण कार्यदायी संस्था द्वारा पूरा किया गया है। अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी ने आयुक्त से महिला अधिवक्ताओं के लिए एक अन्य कक्ष की मांग भी की। जिसपर आयुक्त ने उनकी मांग पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रथम अपर जिला जज राहुल गर्ग, मनीष मोहन जोशी, प्रदीप परगाई, भानू प्रताप मौनी, दीपक दानू, खुर्शीद हुसैन, सरिता बिष्ट, मुन्नी आर्या, किरण आर्या, जीतेन्द्र बंगारी, शरत चंद्र साह, सुशील कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार पाठक, नीरज साह, बहादुर पाल, ओंकार गोस्वामी, राजेश चंदोला, ज्योति प्रकाश बोरा, दीपक रुवाली, संजय बिष्ट, राम सिंह रौतेला, भगवत प्रसाद, अनिल हर्नवाल, कैलाश बल्यूटिया, देवेंद्र मूनगली, फैज़ल शाह, सोहन तिवारी, शिवांशु जोशी, देवेंद्र मनराल, तरुण चंद्रा, मुकेश चंद्र, गंगा सिंह बोहरा, मुकेश रंजन, मनीष कांडपाल, गौरव भट्ट, निर्मल, नीरज, नितिन, सूर्या, राजन बोरा, अज़ीम अहमद, संतोष आगरी, नीरज गोस्वामी, उमेश कांडपाल, मंजू कोटलिया, हेमा शर्मा, पूजा शाह, स्वाति परिहार आदि मौजूद रहे।