• Home
  • News
  • Nainital: Major accident in Bhimtal! Truck goes out of control and falls into lake, driver dies

नैनीतालः भीमताल में बड़ा हादसा! अनियंत्रित होकर झील में गिरा ट्रक, चालक की मौत

  • Awaaz Desk
  • January 19, 2025 06:01 AM
Nainital: Major accident in Bhimtal! Truck goes out of control and falls into lake, driver dies

नैनीताल। नैनीताल के भीमताल क्षेत्र में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर भीमताल झील में जा गिरा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक चालक का रेस्क्यू कर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी से रेता भरकर लमगढ़ा जा रहा ट्रक देर रात भीमताल टीआरसी मोड़ के पास अनियंत्रित हो कर झील में गिरा गया। घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर चालक को रात ही झील से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक 28 वर्षीय राहुल कुमा चौरलेख धारी का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी है और पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।


संबंधित आलेख: