नैनीतालः सेवानिवृत्ति पर प्रो. नेगी को दी भावभीनी विदाई! वक्ताओं ने सराहा कार्यकाल, किया सम्मान
नैनीताल। इतिहास विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. गिरधर सिंह नेगी आज 42 वर्षों के पश्चात सेवा निवृत हो गए। इस दौरान कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल, निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. संजय पंत, प्रो. ललित तिवारी ने शॉल उड़ाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया। प्रो. नेगी ने 25 वर्ष विश्वविधालय का फ्लाइंग स्क्वॉड किया। उन्होंने डीलिट सहित दर्जन विद्यार्थी को पीएचडी का निर्देशन किया। प्रो. नेगी गांधियन स्टडी सेंटर के निदेशक तथा परिसर के चीफ प्रॉक्टर भी रहे। इतिहासकार के रूप में उन्होंने उत्तराखंड का पूर्ण अध्ययन किया है। दर्जनों पुस्तके भी उनके द्वारा लिखी गयीं। सम्मान समारोह में प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, प्रो. संजय घिल्डियाल, डॉ. रितेश साह, डॉ. गगन दीप होती, प्रो. आशीष तिवारी, डॉ. आशीष मेहता, डॉ. मोहन लाल, डॉ. महेश आर्य, डॉ. कुबेर गिनती, प्रो. सावित्री जंतवाल, डॉ. हरदयाल, डॉ. बाफिला, डॉ. पी अधिकारी, कुंदन, स्वाति जोशी आदि उपस्थित रहे।