नैनीतालः शोध छात्रा सुबिया नाज ने पूरी की जे. आर. एफ. से एस. आर. एफ. की परीक्षा! मिली शुभकामनाएं
नैनीताल। वाणिज्य विभाग डीएसबी परिसर नैनीताल की शोध छात्रा सुबिया नाज ने जे. आर. एफ. से एस. आर. एफ. की परीक्षा सफलता पूर्वक पूर्ण कर ली है। सुबिया नाज को यूजीसी से जूनियर रिसर्च फेलोशिप अनुमोदित है उन्होंने अपनी जे. आर. एफ. को सफलता पूर्वक पूर्ण कर लिया है। उनकी यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से प्रो. एमएम जिन्हा रिटायर्ड प्रोफेसर वाणिज्य विभाग एसएसएसजे विश्वविद्यालय ने ली। शोध छात्रा डॉ. आरती पंत एसोसिएट प्रोफेसर के निर्देशन में कार्य कर रही हैं। इस दौरान प्रो. अतुल जोशी, डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार, डॉ. ममता जोशी, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. विनोद जोशी, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. पूजा जोशी, डॉ. तेज प्रकाश, डॉ. अंकिता आर्या, डॉ. गौतम रावत, रितिशा शर्मा, घनश्याम पालीवाल, विशन चंद ने उन्हें बधाई दी और इस शोध कार्य की सराहना की। कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, डॉ. नीलू, डॉ. संतोष, डॉ. दीपक कुमार ने भी सूबिया को बधाई एवं शुभकामनाए दी है।