• Home
  • News
  • Rudraprayag: Primary School Gholtir is limited to shaping the future of its leaders! Cracks appear in the school rooms, and the toilets are in poor condition.

रुद्रप्रयागः नेताओं के भविष्य को संवारने तक सीमित रहा प्रावि घोलतीर! स्कूल के कमरों में पड़ी दरारें, शौचालय की भी हालत खस्ता

  • Awaaz Desk
  • November 26, 2025 09:11 AM
Rudraprayag: Primary School Gholtir is limited to shaping the future of its leaders! Cracks appear in the school rooms, and the toilets are in poor condition.

रुद्रप्रयाग। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से सटा राजकीय प्राथमिक विद्यालय घोलतीर जर्जर हालत में है। भवन के कमरों में दरारें आ चुकी हैं तो शौचालय भी स्थिति नाजुक बनी है। ऐसी स्थिति में यह भवन कभी भी बड़े हादसे को न्यौता दे सकता है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय घोलतीर बस नेताओं के भविष्य संवारने का केंद्र बनकर रह गया है, क्योंकि इस भवन में मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए आते है, मगर फिर भी किसी ने इस भवन की सुध नहीं ली। इस भवन का निर्माण वर्ष 1973 में किया गया था। राप्रावि घोलतीर के भवन के साथ ही मैदान की स्थिति बेहद खराब है। बरसात के दिनों में मैदान में पानी भर जाता है और भवनों से भी पानी रिसता रहता है। विद्यालय भवन के पास मलबा भी जमा हो रहा है, जिससे स्थिति और अधिक ख़राब हो गई है। वर्तमान में विद्यालय में कुल 13 बच्चे पढ़ते हैं, जिनकी कक्षाएं दो शिक्षिक नियमित रूप से लेती हैं। विद्यालय की जर्जर हालत के कारण छात्र संख्या भी धीरे-धीरे घटती जा रही है। विद्यालय के ध्वस्तीकरण व नवनिर्माण के लिए वर्ष 2023 में भी मांग की गई थी, लेकिन तीसरा साल खत्म होने को है और अब तक विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल की दयनीय हालत देखकर वे बच्चों को यहां पढ़ने भेजने से कतराते हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य मावन सतीश राणा ने बताया कि वे कई सालों से इस भवन में चुनाव के दौरान मतदान करते आ रहे हैं, मगर आज तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यह भवन किसी बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकता है।


संबंधित आलेख: