• Home
  • News
  • Sensational: A brawl broke out between friends during a drinking party! A young man was murdered and his body was thrown into a pond; two suspects were arrested.

सनसनीखेजः शराब पार्टी के दौरान दोस्तों में हुआ विवाद! युवक की हत्या कर शव तालाब में फेंका, दो आरोपी गिरफ्तार

  • Awaaz Desk
  • October 20, 2025 05:10 AM
Sensational: A brawl broke out between friends during a drinking party! A young man was murdered and his body was thrown into a pond; two suspects were arrested.

लक्सर। हरिद्वार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां लक्सर क्षेत्र के टांडा महतोली गांव में शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गयी। हत्याकाण्ड के बाद आरोपियों ने युवक का शव को तालाब में फेंकने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक 16 अक्टूबर को सुल्तानपुर क्षेत्र के पास स्थित ईंट भट्टे के पास बने तालाब में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही कोतवाली लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्र किए। शव की पहचान गांव टांडा महतोली निवासी नितिन पुत्र स्वर्गीय जातिराम के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि नितिन 14 अक्टूबर से लापता था। 18 अक्टूबर को मृतक के भाई नवीन पुत्र स्वर्गीय जातिराम ने कोतवाली लक्सर में तहरीर दी कि उसके गांव के कंवरपाल उर्फ कल्लू, रवि और रजत ने उसके भाई नितिन के साथ शराब पार्टी के दौरान झगड़ा किया और बाद में उसकी हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी लक्सर नताशा सिंह को जांच और शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मैनुअल पुलिसिंग और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पतारसी कर दो आरोपियों कंवरपाल उर्फ सुमित उर्फ कल्लू और रजत को गिरफ्तार कर महज कुछ ही घंटों में मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


संबंधित आलेख: