सनसनीखेजः रामनगर में वन चौकी के अंदर फंदे से लटका मिला वनकर्मी! विभाग में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
रामनगर। रामनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले देचौरी रेंज के चुनाखान वन चौकी में अज्ञात कारणों के चलते 30 वर्षीय वन आरक्षी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। सुबह जब अन्य वनकर्मियों ने खिड़की से देखा तो उच्चाधिकारियों को दी सूचना दी गयी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। खबरों के मुताबिक देचौरी रेंज के चुनाखान वन चौकी में तब हड़कंप मच गया, जब स्थानीय वनकर्मियों ने वन आरक्षी अंकुश कुमार को वन चौकी में पंखे से लटका देखा। आनन-फानन में इसकी सूचना वन कर्मियों ने उच्चाधिकारियों को दी, जिसके बाद अधिकारियों ने पुलिस को सूचना देने के बाद अंकुश के परिवार वालों को सूचना दी। इस मामले में वन आरक्षी नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि वह रोज की भांति गस्त पर निकलने के लिए अंकुश को बुलाने पहुंचे, लेकिन काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद वहां पड़ोसी भी जमा हो गए। अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने इसकी सूचना डिप्टी रेंजर हरिराम को दी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान पड़ोसी सौदान सिंह ने खिड़की से झांक कर देखा तो अंकुश फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना उच्चाधिकारियों के साथ ही पुलिस को दी गयी। बताया जा रहा है कि वन आरक्षी 30 वर्षीय अंकुश लंढौरा रुड़की का रहने वाला था। 1 वर्ष पूर्व ही उसकी नौकरी लगी थी और वह देचौरी रेंज के चुनाखान क्षेत्र में तैनात था।