• Home
  • News
  • Sensational incident in Uttarakhand! The mutilated head of an innocent child was found on the roadside, and police are searching for the torso.

उत्तराखण्ड में सनसनीखेज वारदात! सड़क किनारे मिला मासूम बच्चे का क्षत-विक्षत सिर, धड़ की तलाश में जुटी पुलिस

  • Awaaz Desk
  • November 30, 2025 04:11 AM
Sensational incident in Uttarakhand! The mutilated head of an innocent child was found on the roadside, and police are searching for the torso.

चमोली। उत्तराखण्ड से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां देवाल-बेराधार मोटर मार्ग पर शनिवार को एक बच्चे का कटा हुआ सिर मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के मृत सिर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस धड़ की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार शनिवार को ग्रामीणों ने हाटल्याणी-बेराधार मोटर के जीरो किमी पर एक नन्हे बच्चे का सिर देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने सिर को अपने कब्जे में लिया और छानबीन शुरू कर दी। थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने कहा कि बच्चे का सिर मिला है। शरीर का केवल सिर ही मिला, धड़ का पता नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की जाएगी। बताया कि इसकी सूचना ग्राम प्रहरी के द्वारा देवाल चौकी को दी गई। बच्चे की उम्र का पता पीएम रिपोर्ट के बाद ही बताया जा सकता है। इधर बच्चे का कटा हुआ सिर बरामद होने के बाद जहां क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है, वहीं चर्चाओं का बाजार गर्म है। 


संबंधित आलेख: