• Home
  • News
  • Sensational: Shamli rocked by triple murder! A husband turned monstrous over refusing to wear a burqa and domestic discord, killing his wife and two innocent daughters.

सनसनीखेजः ट्रिपल मर्डर से दहला शामली! बुर्का न पहनने और घरेलू कलह को लेकर हैवान बना पति,पत्नी और दो मासूम बेटियों की कर दी हत्या

  • Awaaz Desk
  • December 17, 2025 06:12 AM
Sensational: Shamli rocked by triple murder! A husband turned monstrous over refusing to wear a burqa and domestic discord, killing his wife and two innocent daughters.

शामली। यूपी के शामली से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, यहां घरेलू कलह के चलते एक पति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्याकाण्ड के बाद आरोपी पति ने तीनों शवों को घर के अंदर ही पहले से खोदे गए सेफ्टी टैंक में दबा दिया। बताया जाता है कि आरोपी पति पत्नी के बुर्का न पहनने से भी नाराज था। पुलिस ने आरोपी पति फारुख को हिरासत में ले लिया है। पूरा मामला कांधला थाना क्षेत्र के गढ़ी दौलत गांव का है। जानकारी के मुताबिक विगत 9 दिसंबर से पत्नी और दोनों बेटियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता थीं। परिजनों और ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की, तो शक की सुई पति फारुख पर जाकर टिक गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी शामली एनपी सिंह भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। एसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि पति फारुख ने ही गोली मारकर हत्या की और फिर तीनों शवों को घर में खोदे गए सेफ्टी टैंक में दबा दिया। हत्या से मारपीट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी पति फारुख को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। फारुख ने परिवार में यह कहकर सबको गुमराह किया कि वह पत्नी और बेटियों को उनके मायके छोड़ आया है। हालांकि कल देर रात तक तीनों के शव बरामद नहीं हुए हैं। पुलिस की टीमें लगातार शवों की तलाश में जुटी हैं, क्योंकि आशंका है कि शवों को सेफ्टी टैंक में छुपाया गया है। इस वीभत्स हत्याकांड से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है और भीड़भाड़ है। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर की ताहिरा और कांधला के फारूक के निकाह को 18 साल हो चुके थे और उनके पांच बच्चे हैं। आर्थिक तंगी और घरेलू कलह के कारण एक माह पहले ताहिरा बच्चों को छोड़कर मायके चली गई थी। ताहिरा के बुर्का न पहनने को लेकर भी फारूक नाराज था। 15 दिन पहले जब फारूक उसे वापस लाया तो फिर विवाद हुआ। पत्नी द्वारा अपनी मर्जी से जीने की बात कहने पर सनकी पति ने उसकी और दो बेटियों की हत्या की खौफनाक साजिश रच डाली।


संबंधित आलेख: