• Home
  • News
  • Sensational: The day the wedding procession was to leave, the secret of the murder was revealed! Bilal brutally murdered his live-in girlfriend, Uma, and dumped her severed head in the forest.

सनसनीखेजः जिस दिन निकलनी थी बारात, उसी दिन खुला कत्ल का राज! बिलाल ने की लिव-इन में रह रही प्रेमिका उमा की बेरहमी से हत्या, जंगल में सिर काटकर फेंका

  • Awaaz Desk
  • December 15, 2025 06:12 AM
Sensational: The day the wedding procession was to leave, the secret of the murder was revealed! Bilal brutally murdered his live-in girlfriend, Uma, and dumped her severed head in the forest.

सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने जो खुलासा किया है, उससे हर कोई स्तब्ध है। दरअसल, शादी की जिद कर रही प्रेमिका को प्रेमी ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने पहले सीट बेल्ट से गला घोंटकर प्रेमिका की हत्या की। इसके बाद पहचान छुपाने के लिए सिर काटकर जंगल में फेंक दिया। हैरानी की बात यह है कि जिस दिन आरोपी की बारात जानी थी, उसी दिन इस जघन्य वारदात का खुलासा हुआ। मामले में सामने आया है कि प्रेमी बिलाल ने अपनी प्रेमिका उमा को रास्ते से हटाने के लिए पहले उसका गला बेल्ट से घोटा बाद में सिर काट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को धर दबोचा। मामला सहारनपुर के गंगोत्री कॉलोनी की रहने वाली 30 वर्षीय उमा से जुड़ा है।

उमा नकुड़ थाना क्षेत्र के टिडोली गांव निवासी टैक्सी ड्राइवर बिलाल के साथ पिछले करीब दो साल से संपर्क में थी। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे। उमा पहले से शादीशुदा थी और एक 10 साल के बेटे की मां थी। बेटा अपने पिता के साथ रहता था। पति से विवाद के चलते उमा गंगोत्री कॉलोनी में अकेली रह रही थी। पुलिस के अनुसार बिलाल ही उमा का अधिकांश खर्च उठाता था। लेकिन उमा उससे शादी करना चाहती थी। दूसरी ओर बिलाल के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। 14 दिसंबर को उसकी बरात जानी थी। इसी दबाव और डर ने बिलाल को इस खौफनाक अपराध की ओर धकेल दिया। हरियाणा के यमुनानगर के एसपी कमलदीप ने बताया कि छह दिसंबर की रात बिलाल ने उमा को बाहर घुमाने का बहाना बनाया। रात करीब आठ बजे वह उमा को कार में बैठाकर यमुनानगर की ओर ले गया। कलेसर जंगल के पास सुनसान जगह पर उसने गाड़ी रोकी और पीछे की सीट पर जाकर सीट बेल्ट से उमा का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं आरोपी ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए उमा की गर्दन काट दी।

उसने शव को प्रतापनगर क्षेत्र की एक पॉपुलर नर्सरी में फेंक दिया, जबकि कटा हुआ सिर और कपड़े अपने साथ ले गया। उसकी मंशा थी कि शव की पहचान न हो सके। बाद में अंधेरे का फायदा उठाकर सिर को लाल ढांग क्षेत्र के जंगल में फेंक दिया। सात दिसंबर को नर्सरी में एक निर्वस्त्र, सिर कटा महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पहचान न होने के कारण पुलिस ने शव का लावारिस में अंतिम संस्कार भी कर दिया। लेकिन जांच जारी रही। सीसीटीवी फुटेज में सहारनपुर नंबर की एक कार घटनास्थल के आसपास नजर आई। इसके बाद पुलिस हथिनीकुंड तक पहुंची और वहां सक्रिय मोबाइल नंबरों को ट्रेस किया गया। तकनीकी जांच करते हुए पुलिस नकुड़ के टिडोली गांव तक पहुंची, जहां से आरोपी बिलाल को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने पूरी वारदात कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से कटा हुआ सिर, कपड़े और शॉल भी बरामद कर लिए हैं।

 


संबंधित आलेख: