• Home
  • News
  • Strange case: here the young man did two marriages within three days! One arrange then second love marriage, first 15 days the person lived with the second wife for the remaining 15 days

अजीबोगरीब मामलाः यहां तीन दिन के अंदर युवक ने कर ली दो शादियां! एक अरेंज तो दूसरी लव मैरिज, 15 दिन पहली तो बाकी 15 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहता था शख्स

  • Awaaz Desk
  • April 23, 2023 12:04 PM
Strange case: here the young man did two marriages within three days! One arrange then second love marriage, first 15 days the person lived with the second wife for the remaining 15 days

नई दिल्ली। बिहार से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां मुजफ्फरपुर में एक युवक ने महज तीन दिन के अंतराल में दो शादियां कर ली। खबरों की मानें तो युवक ने पहले अरेंज और उसके बाद लव मैरिज की। बताया जा रहा है कि युवक 15 दिन पहली पत्नी के पास रहता था, तो बाकि के 15 दिन दूसरी पत्नी के पास रहता था। यह सिलसिला लगभग एक साल से चल रहा था। जब पहली पत्नी को युवक पर शक हुआ तो मामले का खुलासा हुआ। पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने युवक को दो शादी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। 

पूरा मामला मुजफ्फरपुर शहर के काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके के दामचुक का है। यहां के रहने वाले विकास कुमार 25 अप्रैल 2022 को सकरा थाना इलाके की एक युवती से अरेंज मैरिज की। यानी माता-पिता के मर्जी से शादी की। वहीं तीन दिन बाद उसने प्रेमिका से भी शादी रचा ली। बताया जा रहा है कि परिवार वालों को लड़के की दूसरी शादी की जानकारी नहीं थी। हालांकि प्रेमिका का पूरा परिवार उसकी शादी में शामिल था। शादी के बाद वह अपनी दूसरी पत्नी को अपने घर के पास ही किराए के मकान में रख रहा था। 

बताया जा रहा है कि विकास पहली पत्नी के पास 15 दिन तो दूसरी पत्नी के पास 15 दिन रहता था। बहाना बनाकर पहली और दूसरी पत्नी के पास आते-जाते रहता था। इसी बीच पहली पत्नी को उस पर शक हुआ। इसके बाद पहली पत्नी सच्चाई का पता लगाया। मामले का खुलासा होने के बाद पहली पत्नी ने आरोपी के खिलाफ काजीमोहम्मदपुर में पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया। और उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।


संबंधित आलेख: