• Home
  • News
  • Tragic road accident in Uttarakhand! A tractor-trailer loaded with mining material crushed two villagers riding a bike, killing them on the spot.

उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क हादसा! खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार दो ग्रामीणों को रौंदा, मौके पर हुई मौत

  • Awaaz Desk
  • November 29, 2025 12:11 PM
Tragic road accident in Uttarakhand! A tractor-trailer loaded with mining material crushed two villagers riding a bike, killing them on the spot.

रुड़की। उत्तराखण्ड में आज शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां हरिद्वार जिले में बाइक सवार दो लोग खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। गुस्साए लोगों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया और जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही तत्काल रुड़की सीओ नरेंद्र पंत समेत कई थानों की पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। जानकारी के मुताबिक रुड़की के पास पिरान कलियर थाना क्षेत्र में शनिवार 29 नवंबर को हद्दीपुर-इब्राहिमपुर मसाई कलां गांव में खनन के ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार 60 वर्षीय चंद्र प्रधान और 40 वर्षीय मटरू, निवासी इब्राहिमपुर मसाही की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए। हालांकि पुलिस के काफी समझाने के बाद ग्रामीण मान गए और वो जाम खोलने को तैयार हुए। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया।


संबंधित आलेख: