ऊधम सिंह नगरः शादी समारोह में नाबालिग ने की हर्ष फायरिंग! वीडियो वायरल, उठे सवाल
गदरपुर। ऊधम सिंह नगर जिले में एक चौकाने वाली वीडियो वायरल हुई है। वीडियो में शादी समरोह के दौरान एक नाबालिग हर्ष फायरिंग करता दिख रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि महतोष चौकी के चंद-क़दमों की दूरी पर फायरिंग की ये घटना घटी, लेकिन मेहतोष चौकी पुलिस ऐसी घटना से अंजान है। घटना भी ऐसी कि बच्चों के हाथ में तमंचा है, जिसमें पुलिस अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ती नज़र आ रही है। बता दें कि ऊधम सिंह नगर में लगातार ऐसे मामले आते रहते हैं। ये मामला गदरपुर तहसील के चकरपुर का है, जहां बीते रोज़ एक शादी समारोह का आयोजन चल रहा था, जिसमें कुछ बच्चों के साथ कुछ युवक शादी समरोह में हर्ष फायरिंग करते नज़र आए। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बच्चों के साथ उनके परिवार के सदस्य मौजूद हैं, और वहीं परिवार वाले बच्चों को तमंचा लोड करना तक सिखाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि उन्हें मैगज़ीन डालना और हथियार चलाना तक सिखा रहे हैं। शादी का माहौल पूरी तरह हथियारों के प्रदर्शन में बदल गया और यह लापरवाही किसी भी बड़े हादसे को जन्म दे सकती थी। उधम सिंह नगर में शादी के सीजन के बीच लगातार हर्ष फायरिंग के मामले सामने आ रहे हैं।