• Home
  • News
  • Uttarakhand: A leopard was ordered to be killed in Pauri. A shooter was deployed in the village, but villagers called off their protest after five days.

उत्तराखण्डः पौड़ी में गुलदार को मारने का आदेश! गांव में शूटर तैनात, ग्रामीणों ने पांच दिन बाद स्थगित किया आंदोलन

  • Awaaz Desk
  • November 28, 2025 09:11 AM
Uttarakhand: A leopard was ordered to be killed in Pauri. A shooter was deployed in the village, but villagers called off their protest after five days.

पौड़ी। पौड़ी में गुलदार का आतंक लगातार जारी है। इस बीच डोभाल ढांडरी गांव में गुलदार को मारने के आदेश जारी हो गए हैं। जिसके बाद वन विभाग ने विभागीय शूटरों को गांव में तैनात कर दिया है। वहीं वहीं गुलदार को मारने की मांग के लिए पिछले पांच दिनों से धरने पर बैठे लोगों ने आंदोलन स्थगित कर दिया है। बता दें कि बीते 21 नवंबर को डोभाल ढांढरी में गांव के पास घास काटते समय एक बुजुर्ग महिला को गुलदार ने घायल कर दिया था। घटना के बाद से ही लोगों में आक्रोश बना हुआ था। उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए बीते बुधवार को आक्रोशित लोगों ने पौड़ी-श्रीनगर हाईवे जाम कर 24 घंटे में गुलदार को मारने की मांग उठाई थी। डीएफओ गढ़वाल अभिमन्यु सिंह ने बताया कि प्रभावित गांव में गुलदार को पिंजरे में कैद करने व ट्रेंकुलाइज किए जाने के प्रयास किए गए थे। अब गढ़वाल वन प्रभाग के अंतर्गत पौड़ी रेंज नागदेव के डोभाल ढांढरी में गुलदार को मारने के आदेश प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने जारी किए हैं। रेंजर अफसर दिनेश चंद्र नौटियाल ने बताया कि गुरूवार को विभागीय शूटर पंकज नेगी को गांव में तैनात कर दिया गया है। 


संबंधित आलेख: