• Home
  • News
  • Uttarakhand: Accusation of molestation and assault of a woman! Case filed against councilor and his wife

उत्तराखण्डः महिला से छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप! पार्षद और उसकी पत्नी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

  • Awaaz Desk
  • March 18, 2025 04:03 AM
Uttarakhand: Accusation of molestation and assault of a woman! Case filed against councilor and his wife

रुद्रपुर। पुलिस ने महिला की तहरीर आरोपी पार्षद और उसकी पत्नी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से जनपद पिथौरागढ़ के बेरीनाग और हाल जनपथ रोड ट्रांजिट कैंप निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में कहा कि ट्रांजिट कैंप शिवनगर निवासी पार्षद शिव कुमार गंगवार की पत्नी उसकी सहेली है और 14 मार्च की शाम चार बजे वह अपने साथी किराएदार किशोरी के साथ पार्षद की पत्नी से होली मिलने गए हुए थे। होली मिलने के बाद जब वह घर को वापस आने लगे तो पार्षद भी पहुंच गया। महिला का आरोप है कि इस दौरान पार्षद शिव कुमार गंगवार उनसे अश्लील हरकत करने लगा। साथ ही छेड़छाड़ कर अभद्रता की थी। उसके विरोध करने पर पार्षद और उसकी पत्नी ने उनसे गाली गलौज कर मोबाइल छीन लिया। साथ ही उससे मारपीट भी की थी। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी पार्षद और उसकी पत्नी पर कार्रवाई की मांग की थी। प्रभारी निरीक्षक मोहन चन्द्र पांडेय ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर पार्षद शिव कुमार गंगवार और उसकी पत्नी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विवेचना की जा रही है।


संबंधित आलेख: