• Home
  • News
  • Uttarakhand Big Breaking: Kanungo caught red handed taking a bribe of ten thousand in Doiwala Tehsil! Vigilance's trap team's big action, read the whole matter in the link

उत्तराखण्ड बिग ब्रेकिंगः डोईवाला तहसील में दस हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया कानूनगो! विजिलेंस की ट्रैप टीम की बड़ी कार्रवाई, लिंक में पढ़ें पूरा मामला

  • Awaaz Desk
  • June 08, 2022 10:06 AM
Uttarakhand Big Breaking: Kanungo caught red handed taking a bribe of ten thousand in Doiwala Tehsil! Vigilance's trap team's big action, read the whole matter in the link

डोईवाला। विजिलेंस की टीम ने आज डोईवाला तहसील से कानूनगो को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया है। आरोप है कि कानूनगो पांच-पांच हजार रुपए प्रति फाइल के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। इस मामले में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
 
जानकारी के अनुसार शि‍कायकर्त्‍ता ने टोल फ्री नंबर पर बताया क‍ि मोतीलाल न्‍यू श‍िव मार्केट शास्‍त्रीनगर ज्‍वालापुर हर‍िद्वार र‍िश्‍वत मांग रहा है। जांच में पता चला क‍ि श‍िकायतकर्त्‍ता की मां ने अपने दो भूखंडों को कृषि भूम‍ि से अकृषि भूम‍ि घोष‍ित करने के ल‍िए 31 अक्‍टूबर 2021 को आवेदन किया था।

दोनों रकबों की अलग-अलग पत्रावली पर रिपोर्ट लगाने के ल‍िए श‍िकायकर्त्‍ता ने कानूनगो मोतीलाल से कई बार संपर्क क‍िया। आरोप लगाया कि कानूनगो ने प्रति फाइल पांच हजार रूपए समेत कुल 10 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा है। इस मालमे विजिलेंस की तरफ से ट्रैप टीम का गठन किया गया। आज कानूनगो मोतीलाल पुत्र स्‍व. शकिलचंद न‍िवासी न्‍यू श‍िव मार्केट शास्‍त्रीनगर ज्‍वालापुर हर‍िद्वार, हाल तैनाती कानूनगो डोईवाला को श‍ि‍कायतकर्त्‍ता से 10 हजार रुपये तहसील कार्यालय से रंगेहाथ ग‍िरफ्तार किया। 


संबंधित आलेख: