• Home
  • News
  • Uttarakhand: CM Dhami reached Maletha village of Tehri! Veer Shiromani Madhav Singh Bhandari Agricultural Development Fair inaugurated, grand welcome

उत्तराखण्डः टिहरी के मलेथा गांव पहुंचे सीएम धामी! वीर शिरोमणि माधव सिंह भंडारी कृषि विकास मेले का किया शुभारंभ, हुआ भव्य स्वागत

  • Awaaz Desk
  • January 03, 2025 10:01 AM
Uttarakhand: CM Dhami reached Maletha village of Tehri! Veer Shiromani Madhav Singh Bhandari Agricultural Development Fair inaugurated, grand welcome

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शुक्रवार को टिहरी में कीर्तिनगर ब्लॉक के मलेथा गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पांच दिवसीय वीर शिरोमणि माधव सिंह भंडारी राजकीय औद्योगिक कृषि विकास मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी स्मृति मेला सामान्य मेला नहीं है। ये मेला वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी के अद्वितीय पराक्रम और उनकी वीरता का प्रतीक है। ये मेला हमारी आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देने का काम करेगा कि हम ये मेला क्यों आयोजित करते हैं और वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी को क्यों याद करते हैं। उन्होंने कहा कि सच्चा पराक्रम केवल शक्ति में नहीं होता है, बल्कि समाज के प्रति सेवा और समर्पण में निहित होता है कि हम समाज के लिए अपनी किस प्रकार की कुर्बानी देते हैं, ताकि समाज हमें हमेशा याद करे। उन्होंने कहा कि वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी ने एक सेनापति के रूप में विभिन्न युद्धों में भाग लिया और दुश्मनों को हराया। साथ ही उन्होंने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से मलेथा में ऐसी नहर बनाई, जो आज भी इस क्षेत्र में पानी पहुंचा रही है।


संबंधित आलेख: