• Home
  • News
  • Uttarakhand: Elephant dies in Bijrani tourist zone of Jim Corbett Park! There was a stir, so did the elephant lose its life due to being chased by the tiger?

उत्तराखण्डः जिम कार्बेट पार्क के बिजरानी पर्यटन जोन में हाथी की मौत! मचा हड़कंप, तो क्या बाघ के दौड़ाने से गई हाथी की जान?

  • Awaaz Desk
  • December 22, 2024 05:12 AM
Uttarakhand: Elephant dies in Bijrani tourist zone of Jim Corbett Park! There was a stir, so did the elephant lose its life due to being chased by the tiger?

रामनगर। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी पर्यटन जोन में एक वयस्क हाथी का शव मिलने का मामला सामने आया है। हाथी का शव मिलने से कार्बेट प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कॉर्बेट के डायरेक्टर साकेत बडोला, डिप्टी डायरेक्टर राहुल मिश्रा, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. दुष्यंत शर्मा और सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं जब जांच की गई तो पता चला कि हाथी के पीछे पिछले 3 दिनों से लगातार एक बाघ घूम रहा था, जिससे प्रतीत हो रहा है कि हाथी की मौत भागते-भागते थककर हुई है। बता दें कि पार्क प्रशासन को गश्त पर गई टीम ने सूचना दी थी, जिसमें बताया गया कि बिजरानी गेस्ट हाउस से 3 किलोमीटर आगे जंगल सफारी पर जाने वाले रास्ते में एक वयस्क हाथी का शव पड़ा हुआ है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने बताया कि बिजरानी रेंज के सफारी वाले रास्ते पर एक हाथी का शव मिला है। गश्त के दौरान हमारे स्टाफ द्वारा एक बाघ को मृत हाथी के पीछे लगातार देखा जा रहा था, जिसका वीडियो स्टाफ द्वारा भी बनाया गया था। उन्होंने बताया कि रात में भी बाघ इस हाथी के पीछे था, जिससे यह हाथी थक हारकर नीचे गिर गया और इसकी मौत हो गई। उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने बताया कि टाइगर हाथी को खाता उससे पहले हमारी टीम यहां पर आ गई। 


संबंधित आलेख: