• Home
  • News
  • Uttarakhand: IIT Roorkee student hanged herself! Dead body found hanging from fan in room, chaos among family members

उत्तराखण्डः फंदे पर झूली आईआईटी रुड़की की छात्रा! कमरे में पंखे से लटका मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

  • Awaaz Desk
  • February 05, 2025 06:02 AM
Uttarakhand: IIT Roorkee student hanged herself! Dead body found hanging from fan in room, chaos among family members

रुड़की। रुड़की से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां आईआईटी में बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा ने फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। उसका शव छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक 19 वर्षीय अंशु मलेया मध्य प्रदेश के इटारसी जिले की रहने वाली थी। मंगलवार शाम वह कस्तूरबा गांधी हॉस्टल के अपने कमरे में मौजूद थी। शाम करीब छह बजे एक सहपाठी छात्रा अंशु से मिलने पहुंची। कई बार आवाज लगाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो उसने खिड़की से अंदर झांका। कमरे में अंशु को फंदे से लटका देख वह स्तब्ध रह गई। पुलिस ने अंशु के मोबाइल फोन और कुछ अन्य सामान को कब्जे में लिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी कमरे से साक्ष्य जुटाए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।


संबंधित आलेख: