उत्तराखण्डः लालकुआं पुलिस और एसओजी ने 210 नशीले इंजेक्शन के साथ दो तस्कर किये गिरफ्तार
लालकुआं। लालकुआं पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जिसमें भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शनों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन राणा के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में पुलिस और एसओजी द्वारा लालकुआं सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के समीप चेकिंग के दौरान 10 दिन के भीतर तीसरी बड़ी सफलता प्राप्त की है। कोतवाली लालकुआं और एसओजी टीम ने 210 नशीले इंजेक्शन के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस चैकिंग के दौरान सुभाष नगर बैरियर के पास से 02 अभियुक्तों के कब्जे से 210 नशीले इंजेक्शन बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।