उत्तराखण्डः फॉर्चूनर कार में हो रही थी शराब तस्करी! दो तस्कर गिरफ्तार
रुद्रपुर। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के डीडी चौक से एएनटीएफ की टीम ने 20 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी करते एक कार से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एएनटीएफ की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर डीडी चौक पर एक कार को रोक कर उसकी तलाशी लेने पर कार से अलग-अलग ब्रांड की 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। टीम द्वारा कारर चालक से पूछताछ की गई तो जिसमें उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, तो दोनों के खिलाफ शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज किया गया है और फॉर्च्यूनर कार को सीज किया गया है। सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि शराब तस्करी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।