• Home
  • News
  • Uttarakhand: Major accident on Tanda Road! Huge collision between pickup and car, both vehicles instantly became a ball of fire.

उत्तराखण्डः टांडा रोड पर बड़ा हादसा! पिकअप और कार की जबरदस्त भिड़ंत, देखते ही देखते आग का गोला बन गए दोनों वाहन

  • Awaaz Desk
  • December 27, 2024 11:12 AM
Uttarakhand: Major accident on Tanda Road! Huge collision between pickup and car, both vehicles instantly became a ball of fire.

रुद्रपुर। टांडा रोड में आज शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कार और पिकअप के बीच हुई भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया। हादसे में कार सवार सहित पांच लोगों को हल्की चोटें आई हैं। बता दें कि पंतनगर थाना क्षेत्र स्थित टांडा रोड में आज सुबह एक कार और पिकअप के बीच टक्कर हो गई। टक्कर के बाद वाहन से धुंआ उठने लगा और दोनों वाहनों में आग लग गई। जानकारी के अनुसार सुबह एक कार हल्द्वानी से रुद्रपुर की ओर जा रही थी। कार जैसे ही टांडा रेंज के पास पहुंची तभी सामने की ओर से आ रही पिकअप और कार के बीच टक्कर हो गई और दोनों वाहनों में आग लग गई। कार सवार चार लोग और पिकअप चालक अपने वाहनों से उतरकर दूर चले गए। 


संबंधित आलेख: