• Home
  • News
  • Uttarakhand: Major action taken against smart meter installations! Amid a controversy over 20,000 damaged meters, UPCL has halted the installation of new meters across the state.

उत्तराखण्ड: स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन पर बड़ी कार्रवाई! यूपीसीएल ने 20 हजार डैमेज मीटर विवाद के बीच पूरे राज्य में नए मीटर लगाने पर रोक लगाई

  • Awaaz Desk
  • November 26, 2025 08:11 AM
Uttarakhand: Major action taken against smart meter installations! Amid a controversy over 20,000 damaged meters, UPCL has halted the installation of new meters across the state.

देहरादून। उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। विभाग ने राज्यभर में स्मार्ट मीटर लगाने के काम पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यह रोक अगले आदेश तक लागू रहेगी। इसकी वजह वह 20 हजार डेमेज मीटर हैं, जिन्हें दरकिनार कर नए कनेक्शनों में उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर दिए जा रहे थे। वहीं स्मार्ट मीटर को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाती जा रही है। कांग्रेस एक बार फिर इस मामले को लेकर आक्रामक दिख रही है। कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने आज मीडिया से रूबरू होते हुए स्मार्ट मीटर की कमियां गिनाईं। यूपीसीएल ने अपने आदेश में कहा कि स्मार्ट मीटर स्थापित करने का कार्य फिलहाल पूरी तरह बंद रहेगा। मुख्य अभियंता (परिचालन) की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि स्मार्ट मीटर लगाने वाली सभी एजेंसियां अगले आदेश तक कोई नया स्मार्ट मीटर स्थापित नहीं करेंगी। स्मार्ट मीटरिंग से जुड़ी सभी शिकायतों और समस्याओं की समीक्षा के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल समेत राज्य के सभी विद्युत वितरण मंडलों में स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन रोक दिया गया है। अगले आदेश तक यह स्थिति जारी रहेगी। यूपीसीएल के निदेशक परिचालन एमआर आर्या ने बताया कि शिकायतों के पूरी तरह निस्तारित होने के बाद ही नए मीटर लगाए जाएंगे।


संबंधित आलेख: