उत्तराखण्डः रुद्रपुर पुलिस को मिली सफलता! बाइक चोर किए गिरफ्तार, 7 बाइक और एक स्कूटी बरामद

रुद्रपुर। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने लंबे समय से क्षेत्र में हो रही बाइक चोरियों के मामले में खुलासा ककरते हुए चोरी की 7 बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी बाइकों को अलग-अलग क्षेत्र से चुराकर उत्तर प्रदेश और आसपास के जनपदों में बेचने का काम किया करते थे। बरामद की गई बाइकों की कीमत 5 से 6 लाख रुपए बताई जा रही है। बाइक चोरी का खुलासा एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के द्वारा आवास विकास चौकी में किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मोदी मैदान गंगापुर रोड से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिससे कड़ी पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर 7 बाइक और 1 स्कूटी बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आकाश सिंह पुत्र गिरीश चंद्र, विकास चौहान पुत्र शिव कुमार चौहान, क्षितिज कुमार उर्फ़ गब्बर पुत्र मनोज कुमार बताया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।