• Home
  • News
  • Uttarakhand: Suspicious death of a married woman! Family members made serious allegations against in-laws, police department engaged in investigation

उत्तराखण्डः विवाहिता की संदिग्ध मौत! परिजनों ने सुसरालियों पर लगाए गंभीर आरोप, जांच में जुटा पुलिस महकमा

  • Awaaz Desk
  • February 13, 2025 12:02 PM
Uttarakhand: Suspicious death of a married woman! Family members made serious allegations against in-laws, police department engaged in investigation

रुड़की। रुड़की से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां पिरान कलियर थाना क्षेत्र के बेड़पुर गांव में खुशनसीब नाम की एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता के परिवार के कुछ लोगों द्वारा ससुराल पक्ष पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक महिला की मायका पास ही के गांव मुकार्रबपुर बताया गया है। वहीं मृतका के शव को रूड़की के सरकारी अस्पताल में लाया गया है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। मृतका के मायका पक्ष से लोगों ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग क़ी है। बता दें कि मुकर्रबपुर गांव निवासी खुशनसीब की शादी तकरीबन 6 साल पहले बेड़पुर गांव निवासी एक युवक के साथ हुई थी। खुशनसीब के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं वहीं खुश नसीब की संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी ससुराल में मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खुशनसीब के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। जहां पर खुशनसीब के ससुराल पक्ष और मायका पक्ष के लोग भी पहुंच गए हैं। खुशनसीब के मायका पक्ष के कुछ लोगों द्वारा ससुराल पक्ष के लोगों पर खुशनसीब के साथ मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


संबंधित आलेख: