Big Breaking: यूपी एसटीएफ का बड़ा एक्शन! सहारनपुर और बुलंदशहर में 2 मोस्ट वांटेड बदमाशों का एनकाउंटर, एक की मौत
लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहारनपुर और बुलंदशहर में दो वॉन्टेड बदमाशों का एनकाउंटर किया है। टीम ने 20-21 दिसंबर की रात एनकाउंटर के बाद 1 लाख के इनामी बदमाश सिराज अहमद को गिरफ्तार किया है। फिलहाल एसटीएफ की गोली लगने से बदमाश घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस टीम ने बुलंदशहर के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में 50 हजार के इनामी आजाद उर्फ जुबैर को एनकाउंटर में ढेर किया है। पुलिस ने बताया कि थाना कोतवाली देहात व थाना गुलावठी पुलिस टीम द्वारा 50 हजार के इनामी बदमाश का एनकाउंटर किया गया। पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया था। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी मौत हो गई। उसके पास से अवैध असलहा (पिस्टल), कारतूस एवं बाइक बरामद की गई है। एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि जनपद सुल्तानपुर से हत्या के अभियोग में वांछित व 1 लाख का इनामी बदमाश सिराज अहमद सहारनपुर में किसी वारदात को अंजाम देने आ रहा है। जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया और उसके पंजाब-हरियाणा बॉर्डर से आने के बाद सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र में घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान सिराज द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई। इस दौरान गोली लगने से बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के पास से एक मोटर साइकिल गाड़ी, पिस्टल 30 बोर, पिस्टल 32 बोर, भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस 30 बोर और 32 बोर, खोखा कारतूस, चार मोबाइल फ़ोन, 2 वाई फाई डोंगल, छोटा बैग, आधार आदि बरामद किया गया है। सिराज का 30 मुकदमों का आपराधिक इतिहास है, जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास, रासुका जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमे शामिल हैं। पुलिस पिछले कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी।