• Home
  • News
  • Big news: Huge uproar erupts in the Lok Sabha at the start of the winter session of Parliament! Opposition MPs storm the well carrying placards.

बड़ी खबरः संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में लोकसभा में जबरदस्त हंगामा! तख्तियां लेकर वेल में पहुंचे विपक्षी सांसद

  • Awaaz Desk
  • December 01, 2025 06:12 AM
Big news: Huge uproar erupts in the Lok Sabha at the start of the winter session of Parliament! Opposition MPs storm the well carrying placards.

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र आज 1 दिसंबर, सोमवार से शुरू हो गया है। इस दौरान लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। विपक्षी सदस्य तख्तियां लेकर वेल में आ गए। स्पीकर ओम बिरला ने हंगामे पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह से सदन को बाधित करना ठीक नहीं है। तख्तियां लेकर आप लोग आ रहे हैं, यह उचित नहीं है। पूरी दुनिया में यह संदेश जाना चाहिए कि भारत की सांसद सक्रिय रूप से चलती है और सभी सांसद इसमें अपनी भागीदारी अदा करते हैं। स्पीकर ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपनी सीट पर वापस जाने की अपील की और कहा कि इस तरह हंगामा करना ठीक नहीं है। स्पीकर की अपील का सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ और सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। बता दें कि यह सत्र 19 नवंबर तक चलेगा और इस दौरान संसद के दोनों सदनों की 15-15 बैठकें होंगी। संसद के सत्र से पहले मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र केवल एक परंपरा नहीं है, यह भारत को विकास के पथ पर ले जाने के प्रयासों में ऊर्जा भरेगा। बिहार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति का गवाह है। विपक्ष बिहार के नतीजों से परेशान, वह पराजय की निराशा से बाहर निकले। पीएम ने कहा कि भारत ने लोकतंत्र को जिया है और यह बात बार-बार साबित हुई है, बिहार में हुए विधानसभा चुनाव ने भी यह दिखाया है।


संबंधित आलेख: