• Home
  • News
  • Bihar: Government is going to give a special gift to the people living outside the state! Will make special arrangements for returning home on Diwali and Chhath

बिहारः राज्य से बाहर रहने वाले लोगों को खास सौगात देने जा रही सरकार! दिवाली और छठ पर घर लौटने के लिए करेगी खास इंतजाम

  • Awaaz Desk
  • June 26, 2025 12:06 PM
Bihar: Government is going to give a special gift to the people living outside the state! Will make special arrangements for returning home on Diwali and Chhath

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। इस बीच राज्य की एनडीए सरकार ने राज्य से बाहर रहने वाले लोगों को एक खास सौगात देने जा रही है। बता दें कि त्योहारों के मौके लोगों को घर वापस लौटने में तमाम तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इन लोगों को राहत दिलाने के लिए, पर्व-त्योहारों में घर आने के लिए एनडीए सरकार बसें चलाएगी। खासकर छठ, होली, दीपावली और दुर्गा पूजा जैसे त्योहारों के दौरान लोगों को अब ज्यादा परेशानी नहीं उठानी होगी। सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक्स पर एक पोस्ट में यह ऐलान किया है। सीएम नीतीश कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा कि पर्व-त्योहारों में घर आने के लिए एनडीए सरकार बसें चलाएगी। खासकर छठ, होली, दीपावली और दुर्गा पूजा जैसे त्योहारों के दौरान जो लोग दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल से अपने घरों की ओर प्रस्थान करते हैं, उनकी सुगम व्यवस्था के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इस दिशा में, बिहार से जुड़े अंतर्राज्यीय मार्गों पर 299 ए.सी. और नॉन ए.सी. बसों का परिचालन किया जाएगा। 24 जून 2025 को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्य सरकार 75 वातानुकूलित और 74 डीलक्स बसों की खरीद पर 105.82 करोड़ रुपये का खर्च करेगी। इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक-निजी भागीदारी के अंतर्गत 150 अतिरिक्त ए.सी. बसों का परिचालन भी किया जाएगा। राज्य सरकार त्योहारों, विशेष रूप से छठ, होली, दीपावली और दुर्गा पूजा के अवसर पर, केंद्र सरकार से और अधिक विशेष ट्रेनों के संचालन का अनुरोध करेगी। इससे त्योहारों के दौरान लोगों को बिहार आने में सुविधा होगी और वे सुगमता से अपने घरों तक पहुंच सकेंगे। प्रदेश के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर सरकार के फैसले की जानकारी दी है।


संबंधित आलेख: