• Home
  • News
  • Bihar: Nitish government's big announcement for 12th pass students! Interest on student credit card waived

बिहारः 12वीं पास छात्र-छात्राओं के लिए नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान! स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर ब्याज माफ किया

  • Awaaz Desk
  • September 16, 2025 12:09 PM
Bihar: Nitish government's big announcement for 12th pass students! Interest on student credit card waived

पटना। बिहार सरकार ने 12वीं पास छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 7 निश्चय योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए 2 अक्टूबर 2016 से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू किया है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिकतम 04 लाख रुपए का शिक्षा ऋण ले सकते हैं। इसका लाभ लेने के लिए सामान्य आवेदक को 04 प्रतिशत ब्याज दर तथा महिला, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर को मात्र 01 प्रतिशत ब्याज दर देना पड़ेगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले शिक्षा ऋण की राशि सभी आवेदकों के लिए ब्याज रहित होगी। साथ ही 02 लाख रुपए तक के शिक्षा ऋण को 60 मासिक किस्तों (05 वर्ष) में वापस करने का प्रावधान था, जिसे अब बढ़ाकर अधिकतम 84 मासिक किस्तों (07 वर्ष) में तथा 02 लाख से ऊपर ऋण राशि को 84 मासिक (07 वर्ष) किस्तों से बढ़ाकर अधिकतम 120 मासिक (10 वर्ष) किस्तों में वापस करने का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों का उद्देश्य है कि राज्य के अधिक से अधिक बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। उच्च शिक्षा के लिए प्रदान की जाने वाली शिक्षा ऋण में दी जाने वाली इन सुविधाओं से छात्रों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह एवं लगन से उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य के साथ.साथ राज्य एवं देश का भविष्य भी संवार सकेंगे।


संबंधित आलेख: