• Home
  • News
  • Iran's situation spirals out of control: Military crackdown amid anti-government protests! Doctor makes sensational claim

ईरान में हालात बेकाबूः सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच सेना का खूनी एक्शन! डॉक्टर ने किया सनसनीखेज दावा

  • Awaaz Desk
  • January 10, 2026 06:01 AM
Iran's situation spirals out of control: Military crackdown amid anti-government protests! Doctor makes sensational claim

नई दिल्ली। ईरान में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। यहां सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे हैं और जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। तेहरान के एक डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि राजधानी तेहरान के सिर्फ छह अस्पतालों में कम से कम 217 प्रदर्शनकारियों की मौत दर्ज की गई है, जिनमें से अधिकांश गोलीबारी में मारे गए हैं। इधर प्रदर्शन शुरू होने के बाद से सरकार ने देश में इंटरनेट और फोन कनेक्शन लगभग पूरी तरह बंद कर दिए हैं। ये विरोध 28 दिसंबर से शुरू हुए थे, जो आर्थिक संकट के खिलाफ थे, लेकिन अब ये ईरान के सभी 31 प्रांतों में फैल चुके हैं और इस्लामी शासन को उखाड़ फेंकने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी आजादी और तानाशाह मुर्दाबाद जैसे नारे लगा रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को देश में व्याप्त अशांति के बीच सर्वोच्च नेता खामेनेई ने ट्रंप को अमेरिका की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने की नसीहत दी है। खामेनेई ने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रदर्शनकारी दूसरे देश के राष्ट्रपति को खुश करने के लिए अपनी देश को बर्बाद कर रहे हैं। खामेनेई ने साफ कहा है कि देश विदेशियों के भाड़े के सैनिकों को बर्दाश्त नहीं करेगा। इसी के साथ प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भी संकेत दिया। 


संबंधित आलेख: