• Home
  • News
  • Nainital: Business leaders Semwal and Rana submitted a memorandum to the District Magistrate! Raised major problems, got assurance of solution

नैनीतालः व्यापारी नेता सेमवाल और राणा ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन! उठाई प्रमुख समस्याएं, समाधान का मिला आश्वासन

  • Awaaz Desk
  • July 01, 2025 12:07 PM
Nainital: Business leaders Semwal and Rana submitted a memorandum to the District Magistrate! Raised major problems, got assurance of solution

नैनीताल। भीमताल के व्यापारी धन सिंह राणा और प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश सेमवाल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं का समाधान जल्द करने की मांग की। इन समस्याओं में भीमताल में पार्किंग की कमी, ब्लॉक रोड पर जलभराव, खुटानी नाले की सफाई और मरम्मत, खुटानी नाला बायपास और गोलूधार में टू लेन पुल निर्माण शामिल हैं। व्यापारियों ने रोष व्यक्त करते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की। इन व्यापारियों का कहना है कि इन समस्याओं के चलते आम जनमानस और व्यापार दोनों प्रभावित हो रहे हैं। बीते कई वर्षों से पर्यटन स्थल भीमताल में बरसाती सीजन से पूर्व व्यवस्थाओं में सुधार एवं समस्याओं के निवारण के लिए कागजी कार्रवाई तो होती है, लेकिन समस्याएं बरसात होने के बाद जब सामने आती हैं तब धरातल की सच्चाई पता चलती है। ज्ञापन में प्रमुख रूप से भीमताल में पार्किंग की कमी, ब्लॉक रोड पर जलभराव की समस्या, खुटानी नाले की सफाई और मरम्मत, खुटानी नाला बायपास का निर्माण और गोलूधार में टू लेन पुल बनाने की मांग प्रमुख तौर पर रखी गई है। बता दें कि भीमताल की समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने प्रशासनिक लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की। कहा कि यदि समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। बहरहाल इस मांग पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर जल्द समाधान का आश्वासन दिया।


संबंधित आलेख: