नैनीतालः टोल टैक्स और पार्किंग शुल्क में बढ़ोत्तरी का मामला! पालिकाध्यक्ष बोलीं- स्थानीय लोगों के लिए चिन्हित 3 पार्किंगों में नही वसूला जाएगा शुल्क

नैनीताल। नैनीताल में टोल टैक्स व पार्किंग शुल्क वृद्धि को लेकर आज पालिकाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने कहा कि उक्त वृद्धि से पालिका की आय में बढ़ोत्तरी होगी। जिससे पालिका अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन और अन्य देयकों का भुगतान कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के लिए नगर में चिन्हित 3 पार्किंगों में कोई शुल्क नही वसूला जाएगा। पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि नगर की पार्किंग फुल होने की दशा में नगर के बाहर रूसी बाईपास और नारायण में रोका जाए, ताकि पर्यटन रोजगार से जुड़े लोगों की रोजी रोटी चल सके।