• Home
  • News
  • Nainital: Fit India Week! Poster making competition held on the last day, Vaishali from Karnataka won

नैनीतालः फिट इंडिया सप्ताह! आखिरी दिन हुई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, कर्नाटक की वैशाली ने मारी बाजी

  • Awaaz Desk
  • December 10, 2024 11:12 AM
Nainital: Fit India Week! Poster making competition held on the last day, Vaishali from Karnataka won

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय में फिट इंडिया के नोडल अधिकारी डॉ. रीतेश साह ने बताया कि फिट इंडिया सप्ताह के तहत सोमवार को कार्यक्रम के अंतिम दिन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान छात्रों के बीच शारीरिक फिटनेस और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई फिटनेस गतिविधियों और खेलों का आयोजन किया गया। इसी के साथ खेलों की थीम पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिन्होंने अपने पोस्टरों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और खेलों के महत्व की समझ का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कर्नाटक की वैशाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह फिट इंडिया कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रों को प्रमाण पत्र और पदक प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में शिक्षिका अनीता बोरा और अपूर्व बिष्ट ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान अमन कुमार, संदीप आर्य, बबीता बृजवाल, नेहा छिमवाल, गौरव जनोटी, तुषार, सुशांत, गीतांजलि बिष्ट, अलीशा, करण सिंह राणा, नेहा, सर्वेश कुमार, सागर कुमार, सागर सिंह सावंत, नीरज पांडे आदि छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम की सफलता पर कुमायूं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, निदेशक डीएसबी परिसर प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. संजय पंत, प्रो. हरीश बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. विजय कुमार, संतोष कुमार, डॉ. पूरन सिंह अधिकारी आदि मौजूद रहे। 


संबंधित आलेख: