• Home
  • News
  • Nainital: Kumaon University declared the results of even-semester examinations! Vice Chancellor Prof. Rawat expressed happiness

नैनीतालः कुमाऊं विवि ने घोषित किए सम-सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम! कुलपति प्रो. रावत ने जताई खुशी

  • Awaaz Desk
  • July 04, 2025 05:07 AM
Nainital: Kumaon University declared the results of even-semester examinations! Vice Chancellor Prof. Rawat expressed happiness

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा वर्ष 2025 की सम-सेमेस्टर परीक्षाओं के विभिन्न स्नातकोत्तर एवं स्नातक पाठ्यक्रमों के परिणाम विगत दिवस 3 जुलाई 2025 को घोषित कर दिए गए हैं। छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.kuntl.net पर ‘समर्थ स्टूडेण्ट पोर्टल’ के माध्यम से अपने परिणाम देख सकते हैं। इस बार कुल 67 पाठ्यक्रमों के परिणाम एक साथ जारी किए गए हैं, जो कि कला, विज्ञान, वाणिज्य, शिक्षा और व्यावसायिक अध्ययन संकायों से संबंधित हैं। यह पहली बार है कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के परिणाम इतने कम समय में घोषित किए गए हैं, जिससे विद्यार्थियों को पीएचडी तथा अन्य उच्च शिक्षण कार्यक्रमों में प्रवेश लेने में सुविधा होगी। इस अवसर पर कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने कहा कि मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि दिल्ली विश्वविद्यालय का जो मॉडल उन्होंने विकसित किया था, वही अब कुमाऊं विश्वविद्यालय में सफलतापूर्वक अपनाया गया है। यह सब विश्वविद्यालय की परीक्षा विभाग टीम की मेहनत और कुशल योजना के कारण ही संभव हो पाया है।


संबंधित आलेख: